मेट्रो मैन श्रीधरन ने किया कृषि कानूनों का किया समर्थन, PM मोदी को बताया ईमानदार, भ्रष्टाचार से दूर, संकल्पित, परिश्रमी और देश के हितों के प्रति सजग

न्यूज़ डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना में मुख्य भूमिका निभाने वाले ई श्रीधरन ने मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों का जमकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के हर कदम का विरोध करना एक फैशन सा बन गया है। उन्होंने कहा कि देश में कोई असहिष्णुता नहीं है।

केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के चल रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों ने शायद इन कानूनों से होने वाले फायदों के बारे में सही से समझा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि या तो किसानों ने समझा नहीं है और या वे राजनीतिक कारणों से इसे समझना नहीं चाहते।

श्रीधरन ने कहा कि किसी विदेशी मंच अथवा माध्यम में सरकार की छवि खराब करने की किसी भी कोशिश को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं कही जा सकती, क्योंकि वह व्यवस्था के खिलाफ युद्ध के समान होगा और अगर इसका इस्तेमाल हमारे देश के ही खिलाफ हो रहा है तो इस संवैधानिक अधिकार पर नियंत्रण किया जाना चाहिए।

श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को कई वर्षों से जानते हैं और जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने राज्य में अनेक परियोजनाओं पर काम किया था। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें(मोदी) काफी करीब से जानता हूं। वह बेहद ईमानदार, भ्रष्टाचार से दूर, संकल्पित, देश के हितों के प्रति सजग और परिश्रमी हैं।

श्रीधरन ने कहा कि राष्ट्रवाद पर जो बहस चल रही है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और निहित स्वार्थ वाले बहुत से दल हैं जो बीजेपी के खिलाफ हैं और बिना किसी कारण के उस पर मिलकर हमला किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दलों के हमारे कुछ मित्र, देशहित के खिलाफ काम कर रहे हैं। अगर विपक्षी दलों का सरकार को समर्थन मिल जाए तो यह भारत के साथ ही विश्व के लिए बेहतर होगा।

बीजेपी शामिल होने के बाद ई. श्रीधरन इस साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी बनाए जा सकते हैं। श्रीधरन ने कहा है कि बीजेपी ही उनकी क्षमताओं का सही इस्तेमाल कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और अगर ऐसा होता है और पार्टी की ओर से कहा जाता है, तो वे मुख्यमंत्री बनने के लिए भी तैयार हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.