आतंकियों के लिए सुप्रीम कोर्ट आधी रात को खुल सकता है लेकिन बंगाल हिंसा के खिलाफ याचिका लिस्ट तक नहीं हो रही- इंडिक कलेक्टिव
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही हिंसा जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। इसे लेकर 3 मई को ‘इंडिक कलेक्टिव’ नामक ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इंडिक कलेक्टिव ने इसे सुनवाई के लिए तुरंत लिस्ट करने की मांग की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब देने के बाद भी लिस्ट नहीं हो पाई।
2. We filed a request as per procedure to list the matter urgently citing the situation in Bengal. Despite this, the matter was not listed on May 5th
— Indic Collective (@indiccollective) May 7, 2021
इंडिक कलेक्टिव के अनुसार उसकी तरफ से सीनियर एडवोकेट पिंकी आनंद और जे साईं दीपक ने वकील सुविदत्त सुंदरम के साथ मिल कर जस्टिस यूयू ललित के समक्ष इस मामले को 6 मई 2021 को उठाने के लिए मौखिक रूप से आग्रह किया, जिसे सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा अस्वीकार कर दिया गया।
4. However, the said request too was not allowed by SC Registry despite being informed of the grave urgency in the matter.
— Indic Collective (@indiccollective) May 7, 2021
6 मई को ट्रस्ट के एक और पत्र को अस्वीकार कर दिया गया। इंडिक कलेक्टिव ने कहा है कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि सजायाफ्ता आतंकियों के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट आधी रात को खुलता है, लेकिन पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ याचिका लिस्ट नहीं की जा रही है, जबकि अब भी जानें जा रही हैं। साफ है कुछ लोग औरों से ज्यादा बराबर हैं।
6. It is indeed unfortunate that the Hon'ble Supreme Court opens up at midnight for convicted terrorists but hasn't listed a petition in relation to #bengalviolence while lives are still being lost. Clearly, some are more equal than others.
— Indic Collective (@indiccollective) May 7, 2021
ट्र्स्ट ने आगे ट्वीट किया है कि 28 जून तक गर्मी छुट्टी से पहले आज सुप्रीम कोर्ट के कामकाज का अंतिम दिन है। हम एक बार फिर से वेकेशन बेंच के सामने याचिका की अर्जेन्ट लिस्टिंग के लिए आग्रह करने जा रहे हैं। हम अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। इस बीच बंगाल हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियो हमारी टीम को मिली हैं।
8. In the meantime, we are working on alternatives since our team has been flooded with videos and pictures of the ghastly targeted violence in Bengal, and we owe a duty to the victims to do everything we can.
— Indic Collective (@indiccollective) May 7, 2021
दरअसल पश्चिम बंगाल में TMC के गुंडे CM ममता बनर्जी की जीत का खूनी जश्न मना रहे हैं। TMC के गुंडे हिंसा, लूट, अग्निकांड और बलात्कार को अंजाम दे रहे हैं। बीजेपी नेता और समर्थकों के घरों, दुकानों, मंदिरों, बस्तियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंसा में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन इन सब मामलों में स्थानीय पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा है। ऐसे में बीजेपी समर्थक राज्य से पलायन कर असम और अन्य राज्यों में शरण ले रहे हैं।
देखिए कुछ ट्वीट-
देखिए कैसे बंगाल के बहुसंख्यक समाज के गाँव में इस तरह से ये गुंडे आतंक मचा रहे है । पूरे बंगाल में ऐसा ही मौहोल है । #Bengalviolence pic.twitter.com/8f3x1DmnPP
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 5, 2021
This is the celebration of TMC goons in Bengal. Hinduism is at threat in Bengal nowadays. Congratulations to New government of Bengal. Urgent intervention of MHA and @jdhankhar1ji is required.#bengalvoilence#Bengal pic.twitter.com/ReoxsLBBQ1
— Nisith Pramanik (@NisithPramanik) May 4, 2021
26-year-old Shri Kishore Mandi, who was the Mandal Secretary of BJP Kisan Morcha at Binpur Assembly (Jhargram), was brutally killed today by the #PoliticalTerrorists of TMC pic.twitter.com/mQzlQyoiSW
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) May 6, 2021
ममता जी की जीत के बाद उनके कार्यकर्ता जश्न मना रहे है और भाजपा कार्यकर्ताओं के घर तोड़ रहे है ।
अब तक 9 से ज़्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है । pic.twitter.com/sMDpX4qu61— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 3, 2021
BJP candidate of Jadavpur, Rinku Naskar's house has been vandalised by TMC goons. Even ceiling fans weren't spared ! And all this happened in broad daylight. #BengalViolence#TMCTerror #BengalBurning #ShameOnTMC#ShameOnMamata #CruelMamata pic.twitter.com/kujdIRNXS1
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 5, 2021
In a sad development 300-400 @BJP4Bengal karyakartas and family members have crossed over to Dhubri in Assam after confronted with brazen persecution & violence. We’re giving shelter & food. @MamataOfficial Didi must stop this ugly dance of demonocracy!
Bengal deserves better. pic.twitter.com/d3MXUvgQam
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 4, 2021