सेंट्रल विस्टा के विरोध पर राहुल गांधी और कांग्रेस को आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिखाया आईना
न्यूज़ डेस्क। अगर यह बात अंदरखाने आने लगी है कि सोनिया गांधी की महत्वाकांक्षा और राहुल गांधी की मूर्खता ने कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर दिया है तो इसमें सच्चाई भी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आदत एक ही मुद्दे पर बार-बार मूर्ख बनने की बन गई है। वह चाहे राफेल का मामला हो या मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का मामला या फिरे सेंट्रल विस्टा निर्माण का मामला। राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के माध्यम से हमला किया है। राहुल गाधी के इस ट्वीट को लेकर आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें एक बार फिर आईना दिखाया है। उन्होंने सरकारी दस्तावेज के आधार पर तथ्य के साथ सेंट्रल विस्टा के निर्माण और कांग्रेस के पाखंड एवं दोहरा चरित्र को उजागर कर दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक साथ कई ट्वटी कर कांग्रेस के दोहरा चरित्र और उसके पाखंड को उजागर किया है।
राहुल की ओछी राजनीति को किया उजागर
Central Vista is criminal wastage.
Central Vista is criminal wastage.
Put people’s lives at the centre- not your blind arrogance to get a new house!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2021
राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा निर्माण को आपराधिक अपव्यय बताया है। साथ ही राहुल गांधी ने अपरोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए लिखा है कि लोगों का जीवन केंद्र में होना चाहिए, नया आशियाना पाने के लिए आपका अंधा अहंकार नहीं। राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने राहुल गांधी और कांग्रेस के पाखंड को उजागर कर दिया है। कांग्रेस शासित राज्यों की विफलताओं को छिपाने के लिए राहुल गांधी हमेशा ही ओछी राजनीति का सहारा लेते हैं। अपने राज्यों की असफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वे झूठ फैलाते रहते हैं। राहुल गांधी ने अपनी इसी हरकत के सहारे सेंट्रल विस्टा के निर्माण से होने वाले परोक्ष या अपरोक्ष रोजगार के बारे में जाने बगैर ओछी राजनीति करनी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया है कि इस प्रोजेक्ट से हजारों स्किल्ड, सेमी स्किल्ड और अनस्किल्ड कामगारों को रोजगार मिलने वाला है।
There are hundreds of projects being executed by various depts. Governance hasn’t come to a standstill, unlike the Congress’s times of policy paralysis.
Central Vista is just another ongoing project. It’s only the Congress that’s obsessed about it, nobody else. pic.twitter.com/RSTfL5HLLe
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 7, 2021
कांग्रेस अपना पाखंड नहीं रोक सकती : पुरी
Congress doesn’t stop at hypocrisy. Look at their shameful double face.
During UPA, Congress leaders wrote about the need for a new parliament. The Speaker in 2012 wrote a letter to Urban Development Ministry for the same.
And now they have the gall to oppose the same project? pic.twitter.com/33weJfsed1— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 7, 2021
सेंट्रल विस्टा निर्माण पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्वीट में बताया कि कांग्रेस अपना पाखंड कभी नहीं रोक सकती। वह हमेशा से दोहरा चरित्र वाली पार्टी रही है। आप भी उसका शर्मनाक दोहरा चेहरा देखिए। यूपीए के दौरान कांग्रेस जब सत्ता में थी तब कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नया पार्लियामेंट की आवश्यकता जताई थी। साल 2012 में स्पीकर ने तत्कालीन शहरी विकास मंत्री को इसी संदर्भ में पत्र लिखा था। लेकिन उसी कांग्रेस को उसी प्रोजेक्ट के विरोध करने पर शर्म तक नहीं आती है। राहुल गांधी को तो प्याज और जूता साथ-साथ खाने की आदत सी पड़ गई है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट नया नहीं है फिर भी कांग्रेस का पाखंड बार-बार सामने आ जाता है। कांग्रेस और उसके सहयोगी महाराष्ट्र में विधायकों के नए होस्टल और विधानसभा की नई बिल्डिंग बनाने की मांग कर रही है, छत्तीसगढ़ में विधानसभा बिल्डिंग बनाने की मांग कर रही है। अगर यह सही है तो फिर सेंट्रल विस्टा के निर्माण में क्या समस्या है?
कांग्रेस का सेंट्रल विस्टा का विरोध विचित्र
Congress’s discourse on Central Vista is bizarre.
Cost of Central Vista is about ₹20,000 crore, over several years.GoI has allocated nearly twice that amount for vaccination! India’s healthcare budget for just this year was over ₹3 lakh crore. We know our priorities. pic.twitter.com/uNlnxv7s58
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 7, 2021
कांग्रेस सरकार के पॉलिसी पैरालैसिस की तरह मोदी सरकार ठहरी हुई नहीं है। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत सैकड़ों प्रोजक्ट क्रियान्वित किए जा रहे हैं। उन्हीं में से सेंट्रल विस्टा एक प्रोजेक्ट मात्र है। इस प्रोजक्ट से परेशान सिर्फ कांग्रेस खासकर राहुल गांधी और गांधी परिवार है। किसी और को सेंट्रल विस्टा के निर्माण से कोई परेशानी नहीं है। सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर कई सालों में लगभग 20 हजार करोड़ लागत आने वाली है। जबकि मोदी सरकार कोरोना टीकाकरण के लिए इससे करीब दो गुनी राशि आवंटित कर चुकी है। देश का स्वास्थ्य बजट तीन लाख करोड़ से अधिक था। फिर राहुल गांधी है कि कोरोना के टीकाकरण का राग अलापते रहते हैं।