तरबूज काट थूकता, फिर बेचता था, मोहम्मद फरमान की करतूत CCTV में कैद, गिरफ्तार
लखनऊ। हाल के दिनों वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भोजन पकाने या खाद्य पदार्थ बेचने वालों ने उसमें थूक कर ग्राहकों को खिलाया। इस तरह का ताज़ा मामला अब मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति काटी हुई तरबूज में थूक कर उसे बेच रहा था। ये घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी की है, जहाँ एक फल/सब्जी बेचने वाले ने ये करतूत की। आरोपित फरमान को पुलिस ने धर-दबोचने में कामयाबी पाई है।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने जानकारी दी है कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। एक मोहल्ला वाली की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज की। ये घटना सोमवार (मई 17, 2021) की है, जब रामपुरी में फरमान एक रेहड़े पर सब्जी व फेल बेच रहा था। उसी समय उसकी हरकतों का वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो गया।
रोटी के बाद अब मुजफ्फरनगर में तरबूज कट करके थूकने का वीडियो वायरल, मो. फरहान गिरफ्तार @muzafarnagarpol @ippatel @AshwiniUpadhyay @ShefVaidya @Sanjay_Dixit @vinod_bansal @RatanSharda55 https://t.co/h1Lg7LItzB
— Breaking TUBE News (@BreakingTUBE) May 19, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अचानक एक तरबूज उठाता है और उसमें लगे कट पर थूक देता है। स्थानीय व्यक्ति प्रदीप की शिकायत के पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपित सरवट पीर थाना सिविल लाइन का रहने वाला है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने उसकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की है। गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ के अलावा दिल्ली में भी ऐसे मामले सामने आए थे।
मार्च 2021 में गाजियाबाद में मोहसिन नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया था जो रोटियों में थूक रहा था। गुरुग्राम से भी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था। दिल्ली से मोहम्मद खालिक, मोहम्मद इब्राहिम और अनवर को खाने में थूकते हुए पाया गया था। मेरठ का नौशाद शादी समारोहों में भोजन पकाते समय थूका करता था। शामली में इसी तरह का एक मामला सामने आया था। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।