किसान के बेटे ने 11 सेकेंड में की पूरी 100 मीटर दौड़, केंद्रीय खेल मंत्री ने भेजा बुलावा

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक मेहनती किसान का बेटा अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से आज सुर्खियों में है। किसान परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले 19 साल के रामेश्‍वर गुर्जर का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। दावा है कि रामेश्वर ने 100 मीटर की दूरी को नंगे पैर सड़क पर 11 सेकेंड में तय किया। शिवराज सिंह चौहान ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और रामेश्वर को एथलीट अकेडमी भेजने में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।

मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर रामेश्वर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत को प्रतिभाशाली व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त है। सही अवसर और सही मंच के साथ वे इतिहास बनाने के लिए आगे रहेंगे।’ शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खेल मंत्री को टैग करते हुए लिखा, ‘भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू से निवेदन करता हूं कि वो इस युवा एथलीट को उसका कौशल सुधारने में मदद करें।’

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘शिवराज सिंह चौहान जी उसको मेरे पास आने के लिए कहें। मैं उसे एक एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करूंगा।’

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खिलाड़ी रामेश्वर से बातकर उसे आश्वासन दिया है कि उसे वह एथलीट अकैडमी भेजने में पूरी मदद करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने रामेश्वर के संदर्भ में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से चर्चा की है। शिवराज सिंह चौहान जल्द ही जैत से लौटने के बाद रामेश्वर से मुलाकात भी करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.