चेहरे के पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें केले का छिलका
न्यूज़ डेस्क। चेहरे पर पिंपल के दाग किसी भी महिला की खूबसूरती को कम कर देते है। चेहरे के दाग धब्बे कम करने के लिए केले के छिलका बहुत ही फायदेमंद होता है। केले के छिलके में पोटेशियम पाया जाता है जो कि चेहरे के दाग मिटाने में काफी असरदार है। केले के छिलके में विटामिन ए, बी, सी और पोटेशियम पाया जाता है जो कि पिंपल और दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है। केले के छिलके का इस्तेमाल कर झाइयों और झुर्रियों को कम किया जा सकता है। चलिए जानते है केले के छिलके को इस्तेमाल करने का तरीका।
केले के छिलके को ऐसे करे इस्तेमाल
केले के छिलके में अंदर की तरफ शहद और हल्दी लगाएं। छिलके पर शहद को अच्छे से फैला लें। इसके बाद छिलके को चेहरे पर धीरे धीरे रगड़े। 10 से 15 मिनट पानी से चेहरा साफ कर लें।
केले के छिलके से करें स्क्रब
केले के छिलके से स्क्रब करना त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। केले के छिलके का स्क्रब बनाने के लिए केला का छिलका, ओटमील और शक्कर लें। ओटमील को पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें शक्कर और केले के छिलके को को पीसकर मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट से चेहरे पर स्क्रब करें। 5 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।