NDA बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का CAA पर बड़ा बयान, हमने कुछ गलत नहीं किया, हमें फ्रंटफुट पर रहना है
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में नागरिकता संशोधन अधनियम (CAA) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि CAA पर हमने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है। हम फ्रंटफुट पर रहना है और सभी घटक दल एग्रेसिव रुख अख्तियार रखें। CAA से किसी की भी नागरिकता नहीं जा रही है।
Had an excellent meeting with the NDA family.
Our alliance represents India’s diversity and dynamism. NDA has made a mark for its pro-people and good governance related development programmes that are empowering millions. pic.twitter.com/ab3XuH4sEK
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2020
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि CAA के मुद्दे पर कुछ लोग भड़काने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश के मुसलमानों का भी देश पर उतना ही हक और कर्तव्य है जितना बाकियों का है।
Met senior BJP leaders at the start of the Budget Session. pic.twitter.com/Sz9CV2FAUg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2020