रोहित शर्मा ने पूरे किए अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट में पुरे किये 15,000 रन; ये कीर्तिमान हासिल करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बने

खेल डेक्स। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन का आंकड़ा पार किया। रोहित ये कीर्तिमान हासिल करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज हैं।

लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए रोहित 15000 के आंकड़े से 12 रन दूर थे।

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित ने तीन चौके लगाकर 15000 रन का आंकड़ा पार किया।

रोहित ने 42 टेस्ट मैचों में 46.17 औसत से 14 अर्धशतकों और सात शतक की मदद से 2,909 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में रोहित के नाम 227 मैचों में 9,205 रन हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित ने 111 मैचों में 2,864 रन बनाए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.