प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता परीक्षण : केन्द्रीय समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम निर्धारित
रायपुर(आईएसएनएस)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सड़कों की तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम माह फरवरी 2020 निर्धारित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुरली मनोहर श्रीवास्तव महासमुन्द एवं बलौदाबाजार जिले का दौरा करेंगे। इनका मोबाईल नंबर 9415148478 है। दिलीप बजाज बिलासपुर एवं कोरिया जिले का दौरा करेंगे। इनका मोबाईल नंबर 9419795317 है। राज्यवर्धन अस्थाना बालोद एवं राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। इनका मोबाईल नंबर 9415310246 है।