24 घंटे में मिले कोरोना के 6153 नए मरीज, 5 की गई जान, छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 30 हजार के पार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में 6,153 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 1,859 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 5 लोगों की जान भी चली गई। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30,862 पहुंच गई है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इन जिलों में नाइट कर्फ्यू का भी असर नहीं दिख रहा है। प्रदेश के किसी भी जिले में 20 से कम मरीज नहीं मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में 6,153 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 1,859 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद रायगढ़ में 949, दुर्ग में 854, कोरबा में 444, बिलासपुर में 391, जांजगीर-चांपा में 243, राजनांदगांव में 209, जशपुर में 188, कोरिया में 112, कांकेर 99, सरगुजा 92, बस्तर 73, कोंडागांव 70, गौरेला-पेंड्रा 68 बलौदाबाजार-बालोद में 48-48, दंतेवाड़ा में 46 नए केस मिले हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में 10 से 100 के बीच मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30,862 हो गई है।
6153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4083 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/RTeOKewehR
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 14, 2022
शुक्रवार को 60 हजार 257 लोगों की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.51% से बढ़कर 10.21% पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से रायपुर में 1, दुर्ग में 1, धमतरी में 1, कोरबा में 1, जांजगीर-चांपा में 1 की मौत हुई है। हॉस्पिटल से 191 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 3,886 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इधर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करें और सावधानी बरतें।