ट्रंप के हिन्दी ट्वीट का PM मोदी ने दिया जवाब, लिखा- अतिथि देवो भव:, पहुंचे अहमदाबाद, करेंगे ट्रंप का स्वागत
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले PM नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत उनकी यात्रा का इंतजार कर रहा है और इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सुबह ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है । आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे । आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
अतिथि देवो भव: https://t.co/mpccRkEJCE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहां वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ‘‘नमस्ते ट्रंप’’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।