कोरोना वायरस एडवाइजरी के चलते मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर और उज्जैन महाकालेश्वर भस्म आरती में श्रद्धालुओं को एंट्री बंद
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच सरकार की तरफ से जहां इसको लेकर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर, मुंबई के सिद्धि विनायक और श्रीमुंबा देवी मंदिर को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकालेश्वर में श्रद्धालु इस महीने भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाएंगे। 31 मार्च तक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को भस्म आरती की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही, मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन में यह जानकारी दी गई। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को ही चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि मुंबई और नवी मुंबई में 4 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या अब 37 हो चुकी है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल 32 मरीज हैं।
ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 114 हो गई है। लद्दाख, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और केरल में एक-एक नए मामलों की पुष्टि हुई है।
महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि इन नए चार मामलों में से तीन मुम्बई में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है। कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों में लोगों की जांच की जा रही है।
ईरान में सोमवार (16 मार्च) को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 129 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 853 तक पहुंच गया जबकि संक्रमण के 14,991 पुष्ट मामले हैं। ईरान के सरकारी चैनल ने यह जानकारी दी। पश्चिम एशिया क्षेत्र में ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक इस वायरस से सोमवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इतना ही नहीं वरिष्ठ अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।