सेंसेक्स ने रचा इतिहास, कोरोना वायरस महामारी के काबू की उम्मीद से सेंसेक्स 2476.26 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद, भारतीय शेयर बाजार में खुशी की लहर
मुंबई। ऐतिहासिक आंकड़ों के लिहाज से शेयर बाजार में आज महज एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। सेंसेक्स में मंगलवार को 3 बजकर 04 मिनट तक 2476 अंकों का बड़ा उछाल देखने को मिला। यह आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। इससे पहले 18 मई, 2009 को बाजार 2,110 अंक उछला था। सेंसेक्स 1,921.15 अंकों की बड़ी उछाल के साथ 38,014.62 और निफ्टी 11,200 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी भी 696.35 (8.61%) अंकों की तेजी के साथ खबर लिखे जाने तक 8,780.15 के स्तर पर था। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी के काबू की उम्मीद ने एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में सोमवार को रौनक रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला है। तीन के अवकाश के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल दिख रहा है । सेंसेक्स में दोपहर बाद भी रैली जारी है। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक दिन के सबसे ऊंचे स्तर 30,080.83 तक भी पहुंचा।
बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 2476.26 अंक या 8.97 प्रतिशत ऊपर 30,067.21 पर और निफ्टी 702.10 पॉइंट या 8.69 प्रतिशत ऊपर 8,785.90 का करोबार किया। इससे पहले 3 अप्रैल को बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 591.07 अंक नीचे 27,674.24 पर और निफ्टी ने 170.00 पॉइंट नीचे 8,083.80 का करोबार खत्म किया था।