परिवर्तन की बात करने वाले कर रहे करोड़ों का शराब घोटाला, PM नरेंद्र मोदी का तीखा तंज, ये आकंठ तक डूबे हुए है भ्र्ष्टाचार में
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी और द्वीपीय इलाकों की उपेक्षा का आरोप पूर्व की सरकारों पर लगाया। यही नहीं उन्होंने विपक्षी महाजुटान पर भी तीखे तंज कसे। उन्होंने पहली बार इशारों में ही दिल्ली के शराब घोटाले और आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला। विपक्षी एकजुटता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसा कुनबा है, जो एक-दूसरे के भ्रष्टाचार का बचाव करता है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन की बात करने वाले जब करोड़ों का शराब घोटाला करते हैं तो ये कुनबा उन्हें संरक्षण देने लगता है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जब कोई एजेंसी इन पर ऐक्शन लेती है तो टेप रिकॉर्डर शुरू हो जाता है कि कुछ हुआ ही नहीं। सब कुछ साजिश है और हमें फंसाया जा रहा है। इनका कुनबा पहले ही सबको क्लीन चिट दे देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहीं जब करप्शन होता है तो ये चुप हो जाते हैं। बंगाल में पंचायत चुनाव हुए तो खूनखराबा हुआ, लेकिन ये लोग चुप रहे। यहां तक कि लेफ्ट और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए उन्हें छोड़ दिया है।
कहीं बाढ़ घोटाला होता है, किसी का अपहरण होता है तो कुनबे के सारे लोग चुप हो जाते हैं।
पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है।
– पीएम @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/OgUlsbGBQP pic.twitter.com/tIxSF5P6SD
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी, एमके स्टालिन से लेकर लालू यादव तक सभी पर बारी-बारी से बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि कोई करोड़ों के घोटाले का दोषी पाया जाता है तो वह विशेष योग्य हो जाता है। इन लोगों में करप्शन को लेकर बड़ी आत्मीयता है। इसीलिए 20 लाख करोड़ के घोटालों की गारंटी देने वाले ये लोग बहुत आत्मीयता से मिल रहे हैं। ये लोग परिवारवाद के कट्टर समर्थक हैं। इनका नारा है कि ना खाता ना बही, जो परिवार कहे, वही सही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 24 के लिए 26 होने वाले ये लोग कट्टर भ्रष्टाचारी हैं। उनकी इस टिप्पणी को भी आम आदमी पार्टी से ही जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल ‘आप’ खुद को कट्टर ईमानदार पार्टी बताती रही है। ऐसे में कट्टर भ्रष्टाचारी कहना है, उसे पीएम मोदी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है, माल कुछ है.. pic.twitter.com/i0CIO61U0u
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 18, 2023