लाखों में सिमटी प्रतीक गांधी-विद्या बालन की ‘दो और दो प्यार’, दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फूल गई LSD 2 की सांस

नई दिल्ली।

 बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी और विद्या बालन की रोमांटिक फिल्म ‘दो और दो प्यार’ शुक्रवार को रिलीज हुई है. वहीं, इसके साथ ही एकता कपूर की ‘एलएसडी 2’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. हालांकि, दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में हुई है. ‘दो और दो प्यार’ और ‘एलएसडी 2’ को कमाई के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. जानिए दूसरे दिन कितनी कमाई हुई है.

रोमांटिक फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत हुई है. फिल्म का 55 लाख की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खुला था. हालांकि, दूसरे दिन कलेक्शन में हल्का उछाल देखने को मिला है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक गांधी और विद्या बालन की फिल्म ने शनिवार को देशभर में 85 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह ‘दो और दो प्यार’ का दो दिनों में 1.4 करोड़ कलेक्शन हो चुका है.

लाखों में सिमटी ‘एलएसडी 2’
‘लव सेक्स एंड धोखा’ फिल्म की कमाई दूसरे दिन बढ़ने की बजाय घट गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बहुत खराब शुरुआत हुई है. ओपनिंग डे पर ‘एलएसडी 2’ ने सिर्फ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 12 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म दो दिन में सिर्फ 27 लाख रुपये का बिजनेस कर पाई है.

बता दें कि प्रतीक गांधी और विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति ने भी अहम भूमिका निभाई है. मूवी का डायरेक्शन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है. यह उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. दूसरी तरफ ‘एलएसडी 2’ का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया है. इसकी निर्माता एकता कपूर हैं. फिल्म में परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित, अभिनव सिंह, स्वास्तिका मुखर्जी, मौनी रॉय और उर्फी जावेद जैसे स्टार्स ने काम किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.