सारंगढ़ में ट्रक ने रोड किनारे खड़े हाइवा वाहन को मारी टक्कर, चालक की दबकर मौत
सारंगढ़।
सारंगढ़ से बड़ी खबर आ रही है जहाँ, एक हाइवा और डाला ट्रक मे हुई भिड़ंत, आपको बता दे यह घटना बीते रात्रि 2-3 बजे की बताई जा रही है, यह घटना सारंगढ़ के ग्राम बंजारी के पास की है,
एक हाइवा वाहन का चक्का पंचर हो जाने से रोड किनारे गाड़ी लगाकर चालक सो रहा था, तभी रात्रि मे पीछे से आ रहा ट्रक ने रोड किनारे खड़े वाहन को टक्कर मार दिया, टक्कर इतना जबरदस्त था, की रोड किनारे खड़ा वाहन निचे खेत मे पलट गया, और वाहन मे सोया हुआ चालक का दबने से मौत हो गया, वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल की जाँच मे जुट गयी है।