मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, इस गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

नई दिल्ली।

 ‘ब्राउन मुंडे…’, ‘समर हाई…’ फेम सिंगर एपी ढिल्लों को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. सिंगर का घर कनाडा के वैनकूवर में है. इस घटना ने सभी को सक्ते में डाल दिया है. हालांकि ये घटना 1 सितंबर को हुई थी, जिसकी जानकारी अब मिली है. उनके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है. एक वायरल पोस्ट के जरिए इसका दावा किया गया है।

कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली है- ऐसा दावा किया जा रहा है. फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि- राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं. विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल मं जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.