घोटालेबाजों का जेल में जाने का सिलसिला शुरू है: सीएम
रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश में घोटालेबाजों का जेल जाने का सिलसिला शुरू हो गया है और यह अनवरत जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वक्त दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा किसरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने के मौके पर वे पिर्टा कॉर्ड प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में पंचायत व निकाय चुनावों को लेकर आहूत भाजपा की दूसरे दिन की सम्भागवार बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की जीत की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कांग्रेस जितने वोट नहीं हासिल कर सकी उससे ज्यादा वोटों से हमने जीत हासिल की। यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। सदस्यता अभियान की सफलता पर भी मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। हम सब फिर से जनता जनार्दन को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद पर मिली सफलता की चर्चा पूरे देश में है। हम छत्तीसगढ़ को जल्दी इससे मुक्त कराने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने पहला काम लोगों को आवास देने का किया, जो हमारा वादा था। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। आठ लाख प्रधानमंत्री आवास के साथ नक्सल प्रभावित पीडि़त परिवारों के लिए 15 हजार आवास राज्य सरकार ने विशेष आग्रह पर केंद्र से स्वीकृत कराए हैं। बस्तर ओलंपिक में बस्तर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। 150 से ज्यादा ऐसी जगहों पर टॉवर लग रहे हैं, जहां कोई काम करने से डरता था। रचनात्मक लोगों को अवसर देने की जरूरत:शिव प्रकाश पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कहा है कि पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा या हमारी विचारधारा के समर्थक साथी आएंगे तो जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे पढ़े-लिखे लोग गाँव में जाकर काम कर रहे है और वहां की तकदीर बदल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आने वाले कार्यक्रम भी रचनात्मक और युवाओं पर केंद्रित हों। ऐसा होता है तो हम गाँवों को भी क्रिएटिव सोच के लोग दे सकेंगे। ऐसा करने पर जनता भी मानेगी कि आप नई पीढ़ी को एड्रेस कर रहे हैं। नए चेहरों को मौका भाजपा ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चला। बैठक में आगामी चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति पर विस्तार से मंथन हुआ। इन बैठकों में एक बात के संकेत मिले हैं कि इस बार भाजपा नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नए और युवा चेहरों को ज्यादा मौका देगी।