अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर। 

अगले तीन दिनों में बस्तर संभाग के तीन जिलों में बादल रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले 3-4 दिनों में रात का तापमान लगातार कम होगा, जिससे कई जगहों पर कड़ाके की ठंड महसूस हो सकती है।

दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजधानी और प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढऩे लगेगी। राजधानी रायपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस बीच धूप-छांव रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। रात का तापमान हल्का गिर सकता है। अरब सागर में तूफान फेंगल अब कमजोर हो चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है, लेकिन दक्षिण भारत में इसका असर कम है। दक्षिण-पूर्वी राज्यों में बारिश हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.