सेजेस कर्मचारी संघ ने संविदा शिक्षक की सेवा बहाली के लिए किया प्रदर्शन
बम्हनीडीह।
सेजेस कर्मचारी संघ ने संविदा शिक्षक लोकेश देवांगन की सेवा बहाली को लेकर एकजुटता दिखाते हुए डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक लोकेश देवांगन को बम्हनीडीह प्राचार्य की नोट शीट के आधार पर तिमाही परीक्षा में अपेक्षित परिणाम न आने और छात्रों के कमजोर प्रदर्शन का आरोप लगाकर नौकरी से निकाला जा रहा है।
सेजेस के शिक्षकों और छात्रों ने इस निर्णय को अनुचित बताते हुए विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि यह कार्रवाई बिना उचित जांच और सुनवाई के की गई है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शिक्षक लोकेश देवांगन को पुनः पद पर बहाल करने की मांग की।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अश्वनी भारवाज ने कहा कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सेजेस कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। वहीं, छात्रों ने भी शिक्षक के समर्थन में खड़े होकर न्याय की अपील की।