मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, दो बसें जलाईं, स्कूल-कॉलेज बंद
बेंगलुरू। मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार करने के बाद से कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया है। रामनगर में मंगलवार देर रात दो बसों में आग लगा दी , जबकि कई बसों पर पथराव किया गया।
पुलिस ने बताया कि रामनगर मंडल में करीब 10 बसों पर पथराव किया गया है। बसों के शीशे टूट कर बिखर गए हैं। रामनगर पुलिस ने बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। रामनगर के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे।
कांग्रेस के कार्यकर्ता आज भी प्रदर्शन करने को ध्यान में रखकर अतिरिक्त पुलिस दल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक टीम को भी लगा दिया गया है।