जॉर्ज सोरोस को लेकर भिड़े केंद्रीय मंत्री और शशि थरूर, पुरानी मुलाकात को लेकर उठे सवाल
नई दिल्ली ।
भारतीय राजनीति में इन दिनों अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की चर्चा गर्म है। भाजपा, कांग्रेस नेतृत्व के जॉर्ज सोरोस के साथ कथित संबंधों को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। अब सोरोस को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी सोशल मीडिया पर भिड़ गए हैं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक पुराना पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें थरूर ने लिखा था कि पुराने मित्र जॉर्ज सोरोस से मुलाकात हुई। वह एक निवेशक ही नहीं हैं बल्कि इस दुनिया के एक चिंतक नागरिक हैं। इस पर सफाई देते हुए शशि थरूर ने जवाब दिया कि ये मुलाकात हरदीप पुरी के घर हुई थी। वे सिर्फ सामाजिक तौर पर मेरे दोस्त थे। मैंने उनसे एक रुपया नहीं लिया। इसके बाद मैं एक बार और उनसे मिला था। थरूर ने कहा कि विदेश राज्यमंत्री के तौर पर मैं न्यूयॉर्क के दौरे पर था। उस वक्त अमेरिका में भारत के राजदूत हरदीप पुरी ने कई प्रमुख अमेरिकियों को मेरे साथ डिनर पर चर्चा के लिए बुलाया था। थरूर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग 15 साल पुराने ट्वीट के आधार पर बेतुका आरोप लगा रहे हैं। शशि थरूर के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने पूरी तस्वीर नहीं दिखाई है। पुरी ने बताया कि साल 2009 के जिस डिनर की बात थरूर कर रहे हैं, उसमें आमंत्रित लोगों की सूची उन्होंने ही दी थी और जिन सज्जन की बात की जा रही है, वो राजीव गांधी फाउंडेशन के दानदाता थे और तत्कालीन विदेश राज्यमंत्री ही उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे। हरदीप पुरी ने ये भी कहा कि वह उस समय पहली बार जॉर्ज सोरोस से मिले थे।
भाजपा ने बीती 8 दिसंबर को सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। भाजपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक है। सोनिया इसकी सह-अध्यक्ष हैं।