पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, शिक्षा विभाग ने दिया मातृत्व अवकाश, बिहार का यह अजब-गजब मामला
अब इस बात का खुलासा हुआ तो शिक्षक के साथी उनका मजाक उड़ने लगे। कहने लगे कि मैटरनिटी लीव सिर्फ महिला कर्मचारियों के लिए होता है लेकिन वैशाली जिला में शिक्षा विभाग में इसे उल्टा करते हुए पुरुष शिक्षक के लिए मैटरनिटी लीव शुरू कर दिया है। यह खबर सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश कैसे मिल सकता है? बिहार में शिक्षा विभाग सुर्खियों में अपने कारनामों के कारण रहती है। पिछले दिनों वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड स्कुल के प्रधान अध्यापक द्वारा अंडा चोरी का मामला सामने आया है। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया। हालांकि, इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कही है। गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है। पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।