श्रीनगर का देश से संपर्क कटा, दिल्ली-यूपी में आज भी होगी बारिश; हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी से रास्ते बंद

नई दिल्ली।

उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। यूपी, हरियाणा समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और बिहार में बारिश होने से पारा काफी नीचे आ गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी मध्य प्रदेश में आज भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के संबंधित राज्यों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, यूपी और दिल्ली समेत उसके आसपास के राज्यों के लिए आज मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
भारी बर्फबारी से कश्मीर,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। हिमपात का आनंद लेने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए भी बर्फबारी मुसीबत बन रही है। हिमपात के कारण कश्मीर घाटी का बाकी देश से हवाई और जमीनी संपर्क कट गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश में भी चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 319 सड़कों को बंद कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.