महाकुंभ भगदड़ के शैतान का श्रद्धालुओं ने कर दिया खुलासा, अब उन्हें भी पाताल पहुंचा देंगे सीएम योगी !
उत्तरप्रदेश
प्रयागराज । महाकुंभ में देर रात मची भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पूरे देश में लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। इस अनहोनी ने सभी श्रद्धालुओं के मन में डर पैदा कर दिया है। इस पूरी घटना का जिम्मेदार प्रशासन की लापरवाही को बताया जा रहा है। सीएम योगी ने भगदड़ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
हादसे के बाद विपक्ष भी लगातार योगी सरकार को घेर रहा है और महाकुंभ में की गई सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना कर रहा है। वहां मौजूद लोगों की आपबीती भी सामने आ रही है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि महाकुंभ में भगदड़ मचाना किसी की साजिश थी।
इस वीडियो में लोग हादसे को एक साजिश बता रहे हैं। एक व्यक्ति कहता है कि कोई लाल झंडा लेकर आया था। उसने सबको जानबूझ कर धकेला है। वहीं एक महिला से भी घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम ढलान पर खडे थे। अचानक कुछ आदमी लाल झंडा लेकर आए और अचानक हमें धक्का दे दिया। 10 से ज्यादा आदमी थे। ये किसी की साजिश है।
देखें वीडियो:
https://www.instagram.com/reel/DFaVi23hKnE/?igsh=d3RyZnhyMGU3eWpl
ये वीडियो देखने के बाद लगता है कि महाकुंभ को बदनाम करने के लिए किसी ने यह सोची समझी साजिश रची है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि बैरियर टूटने के कारण यह हादसा हुआ। संगम तट मार्ग पर बैरियर लगे थे। भारी भीड़ के कारण यह बैरियर टूट गए और लोगों पर गिर गए, जिससे अफरा-तफरा मच गई। इसी भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।