कंपोजर प्रीतम को बड़ा झटका, स्टाफ ने ऑफिस से उड़ाए 40 लाख रुपये, दर्ज हुई एफआईआर
नई दिल्ली।
संगीत की दुनिया में अमिट छाप छोडऩे वाले प्रीतम चक्रवर्ती को भारी नुकसान हो गया है। संगीतकार के ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी हुई है। माना जा रहा है कि उनके स्टाफ ने ही चोरी की है। फिलहाल, संगीतकार ने एफआईआर दर्ज कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को मामला उस वक्त लाइमलाइट में आया, जब पुलिस ने बताया कि प्रीतम के ऑफिस पर चोरी हुई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि ऑफिस में इतनी मोटी रकम प्रीतम के मैनेजर ने रखी थी। मलाड पुलिस स्टेशन में प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने अपने एक स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि कुछ दिन पहले काम से संबंधित चीजों के लिए पैसे ऑफिस में लाए गए थे। विनीत ने 40 लाख रुपये लेकर ऑफिस में रख दिए थे। उस वक्त वहां पर आशीष सयाल नामक एक कर्मचारी मौजूद था। बाद में मैनेजर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए प्रीतम के घर चले गए।