ऑपरेशन थियरेटर शुरू करने युवा कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

दंतेवाड़ा। 

जिला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर जल्द शुरू करने युवा कांग्रेस ने  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेसी शामिल हुए। इससे पूर्व भी युवा कांगे्रसियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देकर ओटी जल्द शुरू करने की मांग की थी। जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर शुरू नहीं होने के कारण ग्रामीणों को लगातार परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से ठेकेदार मनमानी समय लेकर कार्य पूरा नहीं पा रहा है। जिले के इतने बड़े अस्पताल में करीब छ महीने से ऑपरेशन नहीं हो रहा है यह बड़े शर्म की बात है। गणेश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ओटी जल्द शुरू कराने बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है। दुरस्थ अंचल से पहुंच ग्रामीण गीदम या फिर जगदलपुर जाने पर मजबुर हो रहे हैं। नक्सल इलाका होने के कारण यहां नक्सल घटनाएं होती हैं। ऑपरेशन थियेटर नहीं होने की स्थिति में उन्हें जगदलपुर रिफर किया जाता है। ठेकेदारों की कार्य प्रणाली को देख कर लगता है कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभयदान मिला हुआ है। ओटी निरीक्षण के दौरान हमारी टीम ने देखा था कि काफी निम्र स्तर का सामान ओटी में लगाया जा रहा है, जिसका विरोध हमारे द्वारा किया गया था। गणेश ने कहा आज नोडल अधिकारी के नाम पर युवक कांग्र्रेस ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग को दस दिवस का और समय दिया गया है अगर जल्द ही ओटी का संचालन शुरू नहीं हुआ तो अनिश्चिित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिप सदस्य सुलोचना कर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, विमल सलाम, अजय मरकाम, अनिल कर्मा, मनोज मालवीय, लछु मंडावी, अजय उईके, भोला मरकाम, उमेश कश्यप, अविनाश सरकार, विक्रांत भारती, रधुवीर यादव, अर्जुन भास्कर, गायेंद्र सिंह, शैलेंद्र यादव, किशोर जूरी, करण इक्छाम, दया भास्कर, सुरीज सेठिया, उमेश राणा, नीलेश कुजूर, निखिल टोपो,आयुष यादव, राजकुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.