प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त के भाषण के लिये मांगे सुझाव, 2 घंटे में आए 850 विचार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे। इसके दो घंटों के अंदर ही उन्हें 850 सुझाव मिल गए। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नमो एप पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर सुझाव मांगे।
मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे आपको मेरे 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है। अपने विचारों को लालकिले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीयों को सुनने दें।”
इस बीच सुबह 11.15 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक मोदी को 850 सुझाव मिले। इनमें सर्व शिक्षा से लेकर सभी नागरिकों को स्वच्छ और पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने तक के सुझाव आए। एक सुझाव के तहत स्वच्छ भारत अभियान की तरह लोगों को अक्षय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की पहल करने की बात की गई थी। एक अन्य सुझाव में तीव्र आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए बढ़ती आबादी पर रोक लगाने का आवाह्न किया गया है।