अजय चंद्राकर को साय सरकार मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग
गरियाबंद।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गरियाबंद जिले के प्रखर वक्ता मुरलीधर सिन्हा ने मांग किया कि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बने डेढ़ वर्ष बीत गए हैं जिसमें मंत्री पद के तीन पद अब रिक्त है। मंत्री परिषद में एक वजनदार, दमदार, युवा हृदय सम्राट और सबके सुनने वाले लोकप्रिय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा से सांसद चुने जाने के कारण मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है जिसके कारण कार्यकर्ता भी मायूस है । राज्य सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय से अनुरोध है कि अविलंब मंत्री परिषद का विस्तार करते हुए कुरूद विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट विधायक अजय चंद्राकर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएं। अजय चंद्राकर के मंत्री परिषद में शामिल होने से धमतरी, गरियाबंद एवं महासमुंद जिले का तेजी से विकास होंगे और रोजगारोन्मुखी राज्य बनेंगे। इसके साथ ही संसदीय सचिव भी विधायकों को जल्द बनाया जावे।

