रायपुर में मिला कोरोना मरीज,निजी अस्पताल में इलाज जारी

रायपुर। 

पचपेड़ी नाका निवासी युवक कोरोना पॉजिटव पाया गया है। लक्ष्मीनगर निवासी युवक को सर्दी-खांसी थी। डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर तुरंत कोविड जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक को एमएमआई नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज की व्यवस्था सिंगल आइसोलेशन वार्ड में की गई है। सख्त प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। राज्य कोरोना नियंत्रण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने यह जानकारी दी है। रायपुर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। संबंधित क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की गई है और युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। लोगों से मास्क, दूरी और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.