दक्ष परियोजना के अंतर्गत एनक्यूएएस-आईपीएचएल प्रशिक्षण का सफल आयोजन

रायपुर।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में, फाइंड (FIND) द्वारा कार्यान्वित और सीमेंस हेल्थीनियर की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत दक्ष परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय एनक्यूएएस-आईपीएचएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली को मजबूत बनाना और एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं के मानकों के अनुरूप प्रयोगशालाओं को सुसज्जित करना था। यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के तीन चयनित जिलों – बलौदाबाजार, दुर्ग और रायपुर की प्रयोगशाला कार्यबल के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रियंका शुक्ला, आयुक्त सह मिशन संचालक , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सटीक और समय पर निदान एक प्रभावी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ है। उन्होंने आगे बताया कि रायपुर हमर लैब राज्य का प्रथम आईपीएसएल लैब है और हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इसकी गुणवत्ता को बरकरार रखना है।

फाइंड की ओर से डॉ. अर्चना बेरी, डॉ. नवनीत , राजेंद्र और अंजय तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अभ्युदय तिवारी और आनंद साहू ने आईपीएचएल के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। सीमेंस की मिस स्वेतांजली ने कहा कि सीमेंस हेल्थीनियर्स, इंडिया की सीएसआर पहल के तहत दक्ष परियोजना को समर्थन प्राप्त है, जिसका उद्देश्य आईपीएचएल के लिए नैदानिक सेवाओं की क्षमता को मजबूत करके स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और फाइंड के साथ इस प्रयोगशाला सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए सहयोग करने में प्रसन्न हैं।

प्रशिक्षण में सहभागी सभी लैब प्रोफेशनल्स ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कार्यशैली में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.