मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर ।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में राजधानी रायपुर के पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। बस्तर जिला मुख्यालय में केन्द्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू, बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सरगुजा में आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, गरियाबंद में खाद्य मंत्री   दयालदास बघेल, बालोद में वन मंत्री   केदार कश्यप, कोरबा में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, जशपुर में स्वास्थ्य मंत्री   श्याम बिहारी जायसवाल, रायगढ़ में वित्त मंत्री  ओ.पी. चौधरी, सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री   लक्ष्मी राजवाड़े, जांजगीर-चांपा में राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा, बलौदाबाजार में सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, कवर्धा में सांसद संतोष पांडेय, बलरामपुर में सांसद  चिंतामणि महाराज, महासमुंद में सांसद  रूपकुमारी चौधरी, सारंगढ़ में सांसद  राधेश्याम राठिया, सक्ती में सांसद   कमलेश जांगड़े, बीजापुर में सांसद महेश कश्यप, कांकेर में सांसद   भोजराज नाग, तथा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सांसद   देवेंद्र प्रताप सिंह ध्वजारोहण करेंगे।मुंगेली जिला मुख्यालय में विधायक  पुन्नूलाल मोहले, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में विधायक धरमलाल कौशिक, कोरिया में विधायक   अमर अग्रवाल, धमतरी में विधायक   अजय चंद्राकर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधायक   रेणुका सिंह, कोंडागांव में विधायक लता उसेंडी, नारायणपुर में विधायक  विक्रम उसेंडी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विधायक  राजेश मूणत, दंतेवाड़ा में विधायक   किरण देव और सुकमा जिला मुख्यालय में विधायक   धरमजीत सिंह स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.