‘धुरंधर’ 18वें दिन बनी 2025 की सबसे बड़ी इंडियन हिट
नई दिल्ली।
रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर ने न सिर्फ घरेलू बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ अब 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।धुरंधर ने तीसरे वीकेंड में जबरदस्त 95 करोड़ नेट कमा लिए हैं. भले ही जेम्स कैमरन की ‘अवतार: फायर एंड एश’ से कड़ी टक्कर मिली. सोमवार को यानी 18वें दिन फिल्म के कलेक्शन में करीब 60% की गिरावट आई और यह 16 करोड़ नेट पर रही, जो अभी भी सम्मानजनक आंकड़ा है. इससे घरेलू कुल कमाई 571.75 करोड़ नेट (686 करोड़ ग्रॉस) हो गई है।
2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी ‘धुरंधर’
इस सोमवार को, ‘धुरंधर’ ने ‘स्त्री 2’ (लगभग 857 करोड़ रुपये) और ‘कांतारा चैप्टर वन’ (लगभग 852 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम संग्रह को पीछे छोड़ दिया. इसका मतलब है कि अब यह 2025 की सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने रविवार को ही ‘छावा’ के 807 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लिया था. अब ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों और हफ्तों में 900 करोड़ रुपये और फिर 1000 करोड़ रुपये के बैरियर को पार करने पर नजर गड़ाए हुए है।
विदेशों में बरकरार है धमाल
विदेशी बाजार में भी, ‘अवतार 3’ के कब्जे वाले स्क्रीन्स के बावजूद, फिल्म ने मजबूत परफॉर्मेंस जारी रखी है. 18वें दिन तक, ‘धुरंधर’ ने ओवरसीज टेरिटरीज में 20.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड 872 करोड़ रुपये के प्रभावशाली आंकड़े को पार कर गया है.ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि यदि फिल्म ने इसी गति से कमाई जारी रखी, तो वह अगले दो दिनों में ‘एनिमल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (दोनों का लगभग ₹915 करोड़) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़कर अब तक की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल हो जाएगी।
‘अवतार 3’ को भी दी मात
‘धुरंधर’ की सफलता इस बात से और भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि उसने एक ताकतवर हॉलीवुड प्रतिद्वंद्वी को मात दी है. सोमवार को नई हॉलीवुड रिलीज ‘अवतार: फायर एंड एश’ ने मोटे तौर पर केवल 8.50 करोड़ का कारोबार किया, जो ‘धुरंधर’ से लगभग 50% कम है।

