गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत खालिस्तान समर्थित 9 वांटेड लोगों को आतंकवादी घोषित किया

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने बुधवार को 9 वांटेड लोगों को आतंकवादी करार दिया। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नून समेत इन नौ लोगों को UAPA के तहत घोषित किया गया है। अमेरिका का पन्नून कुछ समय से भारत के खिलाफ कैंपेन चला रहा था और सिख युवाओं को पंजाब में उग्रवादी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसा रहा था।

इसके अलावा जिन अन्य 8 को UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है, उसमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल का परमजीत सिंह, खालिस्तान टाइगर फोर्स का हरदीप सिंह निज्जर, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का गुरमीत सिंह बग्गा और रंजीत सिंह शामिल है।

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में सरकार ने UAPA में संशोधन लाने के बाद मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, जकी उर रहमान लख्वी और दाऊद इब्राहिम को आतंकी घोषित कर दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.