राहुल गांधी ने फिर एक बार ट्वीट करने में कर दी गलती, हुई फजीहत, यूजर्स ने किया कई बार ट्रोल
न्यूज़ डेस्क। एक बार फिर कांग्रेस गांधी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी झूठी खबर फैलाकर मोदी सरकार को भले ही बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अपनी गलतियों के कारण वे खुद कई बार ट्रोल हो चुके हैं। एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को चीन मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है लेकिन ट्वीट करने में गलती कर दी।
राहुल गांधी ने शाहाब जाफरी के शेर को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की लेकिन उन्होंने गलती कर दी। राहुल गांधी ने लिखा-
तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा,
मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है
लेकिन सही शेर है..
तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यों लुटा,
मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है
तू इधर उधर की न बात कर,
ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा,मुझे रहज़नों से गिला तो है,
पर तेरी रहबरी का सवाल है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 30, 2020
इससे पहले भी राहुल गांधी ट्वीट में कई बार गलतियां कर ट्रोल हो चुके हैं। राहुल गांधी ने हाल में एक ट्वीट किया था और लिखा था कि नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं।’’ हालांकि उन्होंने सरेंडर शब्द लिखने में स्पेलिंग गलत लिख दी। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Narendra Modi
Is actually
Surender Modihttps://t.co/PbQ44skm0Z
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2020
राहुल गांधी के इस ट्वीट में भी गलती है। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने राष्ट्रभक्ति को राष्ट्र भक्ती लिखा है।
उम्मीद है देश हित में इन सुझावों को PM ज़रूर मानेंगे।
यही सच्ची देश सेवा भी है और राष्ट्र भक्ती भी। pic.twitter.com/kQc2hgol0S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 30, 2020