कोविड-19 : प्रधानमंत्री मोदी ने किया 3 आधुनिक कोरोना लैब्स का उद्घाटन, प्रति दिन होगी 10,000 टेस्टिंग
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा, कोलकाता और मुंबई स्थित कोरोना जांच के लिए अत्याधुनिक लैब्स का उद्घाटन किया। इन सेंटर्स में प्रति दिन 10 हजार सैंपल टेस्ट किए जाएंगे। PM मोदी ने कहा कि जनवरी में हमारे पास कोरोना के टेस्ट के लिए जहां मात्र एक सेंटर था, आज करीब 1300 लैब्स पूरे देश में काम कर रही हैं। आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं। आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है।
Launching high-throughput COVID-19 testing facilities. https://t.co/vYSPLHebcD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा PPE किट मैन्युफैक्चरर है। सिर्फ 6 महीने पहले देश में एक भी मैन्युफैक्चरर नहीं था,आज 1200 से ज्यादा मैन्युफैक्चरर हर रोज 5 लाख से ज्यादा PPE किट बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय N-95 मास्क भी बाहर से आते थे, आज देश में रोज 3 लाख मास्क बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर हों, कोविड स्पेशल हॉस्पिटल हो, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रैकिंग से जुड़ा नेटवर्क हो, भारत ने बहुत ही तेज़ गति से अपनी क्षमताओं का विस्तार किया। आज भारत में 11 हजार से ज्यादा कोविड फैसिलिटी हैं, 11 लाख से ज्यादा आइसोलेशन बेड्स हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस बड़ी और लंबी लड़ाई के लिए सबसे महत्वपूर्ण था कि देश में तेजी के साथ Corona Specific Health Infrastructure का निर्माण हो। इसी वजह से बहुत शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान कर दिया था।
कोरोना के खिलाफ इस बड़ी और लंबी लड़ाई के लिए सबसे महत्वपूर्ण था कि देश में तेजी के साथ Corona Specific Health Infrastructure का निर्माण हो।
इसी वजह से बहुत शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान कर दिया था: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संकट के दौरान एक और बड़ा चैलेंज था कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ह्यूम रिसोर्स तैयार करना। आज अगर भारत की कोरोना से लड़ाई को देखकर दुनिया अचंभित है, तो उसका एक बड़ा कारण हमारे ये सोल्जर्स भी हैं। आज हमारे पास जागरुकता की कमी नहीं, साइंटिफिक डेटा का विस्तार हो रहा है। अब हमें राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के स्तर पर डिमांड-सप्लाई को और दुरुस्त करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में बहुत सारे त्यौहार आने वाले हैं। ये उल्लास का कारण बनें, संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए हमें और सावधानी रखनी है। ये भी देखना होगा कि उत्सव के समय गरीब परिवारों को परेशानी नहीं हो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ समय पर पहुंचना चाहिए।
जनवरी में हमारे पास कोरोना के टेस्ट के लिए जहां मात्र एक सेंटर था, आज करीब 1300 लैब्स पूरे देश में काम कर रही हैं।
आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं।आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2020
मोदी ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हमारे कोरोना योद्धा किसी तरह की थकान का शिकार नहीं हों। हमें नए और रिटायर जो भी प्रोफेसर आगे आना चाहते हैं उन्हें जोड़ने के लिए भी लगातार काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के टैलेंटेड वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं। लेकिन जब तक कोई प्रभावी दवा या वेक्सीन नहीं बनती, तब तक मास्क, 2 गज़ की दूरी, हैंड सैनिटाइजेशन ही हमारा विकल्प है। हमें खुद भी बचना है और घर में छोटी-बड़ी आयु सभी परिजनों को भी बचाना है। मुझे विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई, हम सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।