राम मंदिर और प्रभु श्री राम पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को PM मोदी की नसीहत, न्याय प्रणाली के प्रति रखें विश्वास
नई दिल्ली। PM नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केंद्र में नई सरकार को बनें 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस सरकार का पहला शतक आपके सामने है। इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ़ सुथरी तस्वीर भी है। पहले शतक में देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है। कठिन चुनौतियों से टक्कर की ललक भी है, विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का सन्देश भी है।
Addressing a huge rally in Nashik. Watch. https://t.co/rZYRiG2pZs
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल तक हम कहते थे – कश्मीर हमारा है, अब हर हिंदुस्तानी कहेगा, हमें नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है और हमें वहां फिर से स्वर्ग बनाना है। जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है। इस मौके पर मोदी ने कहा कि विपक्ष ने कश्मीर विषय पर दिए बयान हमारा पडौसी देश उन भाषणों को उपयोग कर रहा है।
अब भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जो अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के बुलेट प्रूफ जैकेट बनाता है।
आज दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में भारत में बने बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात किये जा रहे हैं।
हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है : पीएम @narendramodi #MahaJanadeshWithModi pic.twitter.com/jiLWmvgGdk
— BJP (@BJP4India) September 19, 2019
श्री मोदी ने कहा कि हमने वादा किया था कि देश की सेना को सशक्त बनाने और अपने सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए हर कदम उठाएंगे। हाल में दो महाशक्तिशाली हैलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं, बहुत जल्द राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा। भाजपा सरकार का मतलब ही है देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता।दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को आज भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट निर्यात की जा रही है।
हमने Promise किया था, कि देश की सेना को सशक्त बनाने के लिए हर कदम उठाएंगे।
हाल में दो महाशक्तिशाली हैलिकॉप्टर हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं, बहुत ही जल्द ही राफेल फाइटर जेट भी हमारी वायुसेना को सशक्त करेगा: पीएम श्री @narendramodi #MahaJanadeshWithModi pic.twitter.com/r1FSEjSzNK
— BJP (@BJP4India) September 19, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज धन्य महसूस कर रहा हूं। आप सभी के बीच में खड़ा होकर। आज इस महाजनादेश यात्रा में मिले आशीर्वाद में कुछ लेकर ही जाऊंगा। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने आज नासिक में ‘महाजनादेश यात्रा समारोह’ को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिवाजी महाराज के वंशज ने आज छत्रपति उदयन ने मेरे सिर पर एक छत्र रखा है। ये सम्मान भी है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति दायित्व का भी प्रतीक है।
हम देश के लिए काम करते हैं
वोट के लिए नहीं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MahaJanadeshWithModi pic.twitter.com/xLXW2KNz8c
— BJP (@BJP4India) September 19, 2019
PM मोदी ने कहा कि देवेंद्र जी ने 5 वर्ष अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा की और राज्य को नई दिशा दी। अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए। देवेंद्र जी को 5 साल पहले आपने जो जिम्मेदारी दी थी उसका रिपोर्ट कार्ड उन्होंने आपके सामने रखा है।
पूर्ण बहुमत न होने के बाद भी स्थिर व महाराष्ट्र को समर्पित सरकार चलाकर @Dev_Fadnavis जी ने महाराष्ट्र को नई दिशा दी है।
अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए: पीएम श्री @narendramodi #MahaJanadeshWithModi pic.twitter.com/UboSUHU3W4
— BJP (@BJP4India) September 19, 2019
जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है: पीएम मोदी #MahaJanadeshWithModi pic.twitter.com/YjFvcqvALb
— BJP (@BJP4India) September 19, 2019
श्री मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में महाराष्ट्र को स्थिरता मिली, विकास मिला, कानून-व्यवस्था का विश्वास मिला, सामाजिक सद्भाव मिला, सहकार और सरोकार का भाव भी मिला है। जब लोकसभा का चुनाव हुआ, तो 60 साल के बाद पहली बार एक सरकार दोबारा चुनकर आई और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ चुनकर आई। जब आप ताकत देते हैं तो सरकार कैसे काम करती है, हमारी सरकार के प्रथम 100 दिन का कार्यकाल इसका उदाहरण है।