मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई देश की पहली प्राईवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी, यात्रियों का होगा 25 लाख का बीमा, ट्रेन लेट होने पर मिलेगा हर्जाना
लखनऊ। देश की पहली प्राईवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। IRCTC की तरफ से संचालित ये ट्रेन आज लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली जाएगी।
देश की पहली तेजस एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना।
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने हरी झंडी दिखाकर कर इस अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन का शुभारंभ किया। @RailMinIndia @PiyushGoyal @gmner_gkp @drmljn pic.twitter.com/M3MwTZzJGS
— nerailwaygorakhpur (@nerailwaygkp) October 4, 2019
लखनऊ से दिल्ली चलने वाली पहली निजी तेजस ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई। रेलवे के 100 डे एजेंडा के तहत वर्ल्ड क्लास पैसेंजर सर्विस देने के प्रस्ताव को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया। इस ट्रेन के लिए बुकिंग शनिवार यानि 21 सितंबर से शुरू हो गई थी, मगर आज यानी 4 अक्टूबर से यह संचालन में आ गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने आज देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर किया रवाना, लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी @RailMinIndia #tejas pic.twitter.com/uerV0IrBb3
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 4, 2019
लखनऊ से दिल्ली के लिए इसमें एसी चेयर कार का किराया 1,125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये है। वहीं वापसी के सफर के लिए ये एसी चेयर कार के लिए 1,280 जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,450 है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करते मुख्यमंत्री श्री myogiadityanath जी। https://t.co/wi5JClMwUK
— Yogi Government Updates (@yogigovtupdates) October 4, 2019
उन्होंने बताया कि उसी तरह लखनऊ के कानपुर का सफर एसी चेयर कार में महज 320 रुपये में पूरा किया जा सकेगा और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यात्रियों को 630 रुपये का किराया देना होगा। दिल्ली के कानपुर जाने कि लिए एसी चेयर कार का किराया 1,155 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,155 रुपये रहेगा। उधर लखनऊ से गाजियाबाद के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये देना होगा।
ये ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के सफर को 6 घंटे 15 मिनट में तय कर लेगी। लखनऊ से तेजस सुबह 6.10 बजे चलकर 12.25 बजे यात्रियों को दिल्ली पहुंचा देगी। ये ट्रेन बीच में सिर्फ कानपुर और गाजियाबाद में ही रुकेगी। तेजस, भारतीय रेल की पूरी तरह IRCTC द्वारा चलाई जाने वाली पहली ट्रेन है।