पाकिस्तान की ट्रेन कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका, 70 लोगों की मौत, तीन बोगी जली
लाहौर। आज गुरुवार को पाकिस्तान में एक चलती ट्रेन में आग लगने के कारण कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे है। ट्रेन में कुछ यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण यह आग लगी। तेज़गाम नाम की यह रेलगाड़ी कराची से लाहौर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। पंजाब प्रान्त में लाहौर से 400 किमी दूर रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में ट्रेन के तीन डब्बे आग लगने से बर्बाद हो गए। जिला पुलिस अधिकारी आमिर तैमूर ने बताया कि आग लगने से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि अधिकतर मौत लोगों के ट्रेन से कूदने के कारण हुई।
Breaking News: At least 65 people were killed in central Pakistan after a cooking stove explosion set a speeding train on fire. Witnesses said that desperate passengers began jumping off the train while it was still moving. https://t.co/YkOwtnqc0x
— The New York Times (@nytimes) October 31, 2019
पाकिस्तानी रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि चलती ट्रेन में कुछ यात्रियों द्वारा नाश्ता बनाने के दौरान एक गैस का चूल्हा फट गया जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि हालाँकि ट्रेन में चूल्हे पर खाना बनाना गैरकानूनी है।अहमद के अनुसार मारे गए लोगों में तब्लीगी जमात (इस्लामी प्रचारक) के लोग शामिल थे जो एक बड़े आयोजन के लिए लाहौर जा रहे थे। रेलमंत्री ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राहत कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों को उचित उपचार मुहैया करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।