प्रियंका गांधी के वाट्सएप को भी हैक किया गया – सुरजेवाला
नई दिल्ली। इस्राइली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी को लेकर अब कांग्रेस ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का फोन भी इसके जरिए हैक किया गया। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका के पास व्हाट्सएप की ओर से कॉल आया जिसमें उनके फोन की संभवत: जासूसी की बात कही गई। ज्ञात हो कि इससे पहले NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की भी जासूस की खबर सामने आई थी।
पिछले दिनों देश में एक जासूसी कांड सामने आया। जिससे साफ हुआ कि किस तरह भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियां गैर-कानूनी एवं असंवैधानिक ढंग से इजरायली कम्पनी NSO का पेगासस सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके विभिन्न क्षेत्र के लोगों के फोन हैक किए हुए है : @rssurjewala#AbkiBaarJasoosSarkar pic.twitter.com/hfvdwjitcM
— Congress (@INCIndia) November 3, 2019
हाल ही में वाटसएप ने खुलासा किया था कि दुनियाभर में उसके करीब 1400 यूजर्स की इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए जासूसी की गई थी। इसमें भारत के भी कई पत्रकार, नेता और एक्टिविस्ट शामिल हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि अब लोग कह रहे हैं कि अबकी बार जासूसी सरकार।
BJP govt. has been completely exposed of its role in this espionage scandal. Now Modi ji should answer these five questions: @rssurjewala#AbkiBaarJasoosSarkar pic.twitter.com/XM7XYgESqj
— Congress (@INCIndia) November 3, 2019
लोग भाजपा के लिए एक नया नाम बता रहे हैं- भारतीय जासूसी पार्टीा। प्रियंका गांधी के वाट्सएप को भी निशाने पर लिया गया और उसे हैक किया गया। हमारा मानना है कि पेगासस स्पाइवेयर सिर्फ और सिर्फ सरकार को बेचा जा सकता है, किसी और को नहीं। इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पेगासस स्पाइवेयर से नेताओं, पत्रकारों और एक्टिविस्टों के फोन टेप किए गए और सरकार को यह जानकारी थी। फेसबुक द्वारा बार-बार याद दिलाए जाने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
INC COMMUNIQUE
Highlights of The Press briefing by Shri. @rssurjewala In-charge Communication Department, AICC. (1/3) pic.twitter.com/ofC2Rsfjk9
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 3, 2019
कांग्रेस को यह जानकारी भी है कि पेगासस ने कौन-कौनसे इंटरनेट, ब्रॉडबैंड नेटवर्क करप्ट किए। जासूसी से सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद और राज्य सरकारों तक कोई भी नहीं बचा। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर यह नेशनल इंटरनेट बैकबोन पर चलता है जो बीएसएनएल और BSNL चलाती हैं। वहां भी ये पेगासस स्पाइवेयर पाया गया। अगर ऐसा है तो शीर्ष अदालत, संसद, देश की प्रांतीय और देश की सरकार से लेकर कुछ भी बचा नहीं है।