कश्मीरा शाह की इस बोल्ड फोटो से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं कृष्णा, कहा- तुम अपने हॉट अवतार में आखिर वापस आ ही गईं
नई दिल्ली। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने पत्नी कश्मीरा शाह की ब्लैक मोनोकिनी में एक फोटो पोस्ट की है। कश्मीरा की इस फोटो पर से कृष्णा नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। दरअसल, कश्मीरा शाह ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जो काफी बोल्ड है। इस फोटोशूट में उन्होंने ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई है और वह काफी फिट नजर आ रही हैं।
कृष्णा अभिषेक पत्नी के इस बोल्ड अवतार को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। कश्मीरा के नए लुक की सराहना करते हुए उन्होंने बताया है कि वह उनपर गर्व करते हैं। साथ ही कश्मीरा को इस अवतार में देखकर वह बेहद खुश हैं, क्योंकि वह अपने पहले वाले हॉट सेल्फ में वापस आ गई हैं। फोटो शेयर करते हुए कृष्णा लिखते हैं, “जब आपके पास घर पर बिरयानी हो तो बाहर दाल मखनी क्यों खानी है? कैश मुझे तुमपर गर्व है, क्योंकि तुम अपने हॉट अवतार में वापस आ गई हो।”
https://www.instagram.com/p/CHFM0bfBuwA/?utm_source=ig_web_copy_link
कश्मीरा शाह ने काफी वजन कम कर लिया है। वह पहले की तरह फिट नजर आ रही हैं। कृष्णा की बहन आरती सिंह ने भी कश्मीरा की फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, “हॉटनेस, कैश तुम बहुत अच्छी दिख रही हो। मुझे अभी भी याद है तुमने यह शुरुआत बिग बॉस के आसपास की थी जब तुम उस सीजन में आई थीं। समय लगा, लेकिन तुमने किया।” ‘साथ निभाना साथिया 2’ में रूपल पटेल का खत्म हुआ सफर, देवोलीना भट्टाचार्जी बोलीं- गोपी-कोकिला के सीन्स करना मिस करूंगी
https://www.instagram.com/p/CHFbLPxjBWN/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि हाल ही में कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर आई थीं। केवल स्क्रीन पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। शो पर दोनों ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की थी।