अमिताभ की काॅलर ट्यून आवाज से परेशान हुआ जवान, कहा- ये कौन होते हैं मुझे सलाह देने वाले

मनोरंजन डेक्स। दुनियाभर के लोग वैश्विक महामारी कोरोना का सामना कर रहे हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही है। इसके लिए काॅल करने पर सरकार की तरफ से सबसे पहले बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई जा रही है। जिसमें अमिताभ कोरोना से बचने के लिए निर्देशों की पालना करने की सलाह देते हैं। लेकिन एक CRPF जवान अमिताभ बच्चन की आवाज से इतना परेशान हो गया कि उसने कस्टमर केयर पर फोन कर दिया।

सोशल मीडिया पर CRPF जवान का आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें CRPF जवान कहता है, ‘दिन में जितनी बार भी मैं फोन करता हूं मुझे अमिताभ बच्चन हाथ धोना सिखाते रहते हैं। इससे मैं काफी परेशान हो चुका हूं। मुझे उनकी आवाज नहीं सुननी है। वह कौन होते हैं मुझे सलाह देने वाले।’

जवान यही नहीं रुका उसने आगे कहा, ‘जो खुद कोरोना पाॅजिटिव था मैं उसकी सलाह क्यों मानूं। उनका पूरा परिवार कोरोना पाॅजिटिव था, उनको मुझे सलाह देने का कोई हक नहीं बनता है। मैं हाई कमान तक बात पहुंचाना चाहता हूं। आपको इसे बंद करना ही होगा।’ इससे पहले कई ऐसे यूजर्स जिन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज से परेशान होकर अपने रिएक्शन दिए हैं।

अमिताभ काॅलर ट्यून में कहते हैं, ‘हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है नियमित रुप से हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। सांस लेने में कठिनाई होने या खांसी बुखार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.