अर्नब की गिरफ्तारी पर कंगना ने वीडियो सन्देश से साधा सोनिया सेना पर निशाना, कहा- कितनी आवाजें दबाओगे उद्धव ठाकरे?
न्यूज़ डेस्क। रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए अभिनेत्री ने पूछा कि उद्धव ठाकरे कितनी आवाजों को बंद करने की कोशिश करेंगे? ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कंगना ने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि आज आप अर्नब गोस्वामी के घर गए, उनके साथ मारपीट की और उनके बाल खींचे। आप कितने घरों को तोड़ेंगे और कितने गले काटेंगे? आप कितने बाल खींचेंगे? कितनी आवाजें बंद करेंगे आप? सोनिया सेना, कितनी आवाजें बंद करोगे आप? ये आवाजें बढ़ेंगी ही। ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें फ्री स्पीच के लिए लटकाया गया है। गुस्सा क्यों आता है? पप्पु सेना और सोनिया सेना कहे तो गुस्सा आता है क्या? तो हो तुम सोनिया सेना।
Message for Maharashtra government @republic #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami pic.twitter.com/AJizRCitS7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020