करतारपुर साहिब जाने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की रेल यात्रा के व्यय का वहन करेगी छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर। प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के मोहन नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारे के साथ उन्होंने अपना संबोधन प्रारम्भ किया।
आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश के जो भी श्रद्धालु पवित्र करतारपुर साहिब जाकर पुण्य लाभ उठाना चाहेंगे, प्रदेश सरकार उनकी रेल यात्रा का खर्च वहन करेगी।
जिस पूज्य भूमि में गुरुनानक देव जी ने इतने बरस गुजारे, उस पवित्र करतारपुर साहिब जाने का मार्ग अब खोल दिया गया है। pic.twitter.com/HXh8a5R2DY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 12, 2019
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस पूज्य भूमि में गुरुनानक देव जी ने इतने बरस गुजारे, उस पवित्र करतारपुर साहिब जाने का मार्ग श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया है। प्रदेश के श्रद्धालु भी पवित्र करतारपुर साहिब जा कर पुण्य लाभ उठाना चाहेंगे। प्रदेश सरकार इनकी रेल यात्रा का खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरुनानक देव ने समाज में फैली हुई कुरीतियों का विरोध किया और सच्चे ज्ञान का मार्ग अपने भक्तों के लिए प्रशस्त किये। सत्य की खोज के लिए उन्होंने लंबी यात्रायें की। उनके अनुयायियों ने साहस और सेवा का जज्बा दिखाया। प्रकाशपर्व के इस पावन अवसर पर आप लोगों के बीच आकर अभिभूत हूँ। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया।