राहुल की करीबी कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने किया बिहार के वोटरों का अपमान, कहा-लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए, सोशल मीडिया में लोगो ने लगाई क्लास
न्यूज़ डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में NDA की बढ़त को देखकर कांग्रेस के नेताओं के सुर बदल गए हैं। कोई EVM हैक होने की बात कह रहा है, तो कोई जनता को लालच दिए जाने की बात कर रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेता अपने बयानों से बिहार के जनादेश को स्वीकार करने की जगह उसे अपमानित करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने ट्वीट कर कहा कि लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए।
"लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच के चक्कर में आ गए है"
— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) November 10, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में NDA की बढ़त को देखकर कांग्रेस के नेताओं के सुर बदल गए हैं। कोई ECM हैक होने की बात कह रहा है, तो कोई जनता को लालच दिए जाने की बात कर रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेता अपने बयानों से बिहार के जनादेश को स्वीकार करने की जगह उसे अपमानित करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने ट्वीट कर कहा कि लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए।
बिहारी गरीब नही है, मेहनती है।
और जहाँ तक बात है लालच की तो वो आप कर रही, इस बार २० सीट पे सिमट गई कांग्रेस अगली बार १ सीट की भी औकात नही।
और इस गरीब बिहारी के पास इतनी पैसा और इज्जत है की आपकी जैसी घटिया मानसिकता वाली फ़र्ज़ी नेता को चप्पल के नीचे रखते है।— Kartik (@karrtikrraj) November 10, 2020
Shameless comment.
But nothing better can't be expected from fangirl of Rahul Gandhi, 9th fail Tejashwi & Teju Bhaiya.Biharis had option of vaccine & Jungle Raj & fake promise of 10lakh jobs.
They chose vaccine.— Baba Saga (@BabaNoorani) November 10, 2020
कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कहा कि बिहारी गरीब नहीं,मेहनती है। वो किसी लालच में पड़ने वाला नहीं है। कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी पूरी तरह बिहार की जनता का अपमान है।
Thank you for showing your real face, this is what you think about the poor people of India and this is how your party has treated the people of India. For more than 5 decades you guys were singing this ? pic.twitter.com/BQ1QeqgrlM
— Agnostic_Exploring (@AKhatri25) November 10, 2020