लू से 12 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

बिहार। 

औरंगाबाद में लू के कारण 12 लोगों की मौत हुई। 20 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। वही नगर पंचायत परबत्ता वार्ड नंबर 14 में एक बालक के लू लगने के कारण मौत हो गई। मृतक परबत्ता गांव निवासी राजकुमार रजक के 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है। हालांकि लू लगने से मौत होने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई पुष्टि नहीं कि गई है, लेकिन ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों की माने तो मौत का कारण भीषण गर्मी के चलते लू लगने से हो जाने की बात कही जा रही है।

इधर 14 नंबर के वार्ड पार्षद सरविन कुमार ने बताया कि एक दिन पहले उनके परिजनों से बात हुई थी और लू लगने की बात बताई गई थी। हालांकि उस समय उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने का सलाह दिया गया था, लेकिन उन्होंने किसी प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करवाया था। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पता चला कि बच्चे की मौत लू लगने हुई है। इधर नगर परिषद चैयरमेन अर्चना देवी ने बालक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए आवश्यक मदद का भरोसा दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.