जिले में मौके पर एक ही दिन में बने 283 आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र

रायपुर  ।

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाॅकों के शासकीय स्कूलों में शिविर लगाकर आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। 9 सितंबर को जिले के विभिन्न स्कूलों में शिविर लगाए गए और विद्यार्थियों से आवेदन लेकर तुरंत ही मौके पर आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया।आरंग ब्लाॅक के शासकीय स्कूलों में लगाए गए शिविर में 131 प्रकरणों का निराकरण तुरंत मौके पर किया गया। अभनपुर ब्लाॅक के शासकीय स्कूल में 65 आवेदनों का निराकरण हुआ। इसी प्रकार तिल्दा ब्लाॅक में 13 और धरसींवा ब्लाॅक में 74 आवेदनों का निराकरण करते हुए विद्यार्थियों को आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप और कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्कूलों में निरंतर शिविर का आयोजन किया जा रहा है और मौके पर ही विद्यार्थियों को उनके आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। इस पहल से विद्यार्थियों और पालकों में भी खुशी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.