सिंघम अगेन’ में एक नहीं दो विलेन से मुकाबला करेंगे अजय देवगन

मुंबई।

बॉलीवुड एक्शन स्टार अजय देवगन की साल 2024 में फिल्म ‘मैदान’ रिलीज हो चुकी है जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब अजय देवगन की फिल्म मच-अवटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अक्सर सेट से तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं जो लोगों को एक्साइटेड कर देते हैं। अब फिल्म की शूटिंग की नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें अजय देवगन नजर आ रहे हैं। वहीं, दिलचस्प बात है कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन के साथ वेटरन एक्टर जैकी श्रॉफ भी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद फैंस से काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

जम्मू कश्मीर में हो रही ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग

  एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग इन दिनों जम्मू कश्मीर में हो रही है। फिल्म के सेट से शूटिंग के फोटोज और वीडियो लीक हो गए हैं। इनमें आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में अजय देवगन और जैकी श्रॉफ का फाइट सीन शूट किया जा रहा है। फिल्म की सेट से लीक हुए फोटोज और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे। इस तरह से फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन का मुकाबला दो विलेन यानी अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ से होने वाला है। फिल्म के सेट से वायरल हो रहे फोटोज और वीडियो देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की स्टारकास्ट

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ आने वाला है जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो होने वाला है। इसके साथ ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के सेट से लीक हुई फोटोज और वीडियो से पता चल रहा है कि जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.