बांग्लादेश ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद किया तो भारत ने बढ़ाया वीजा, अब क्या चाल चलेगी यूनुस सरकार

नईदिल्ली ।

भारत ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के वीजा की अवधि को बढ़ा दिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब बांग्लादेश उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रही है। वहां की अंतरिम सरकार ने उनका पासपोर्ट रद कर दिया है।बांग्लादेश के ट्रिब्यूनल ने हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। बता दें कि बांग्लादेश में हिंसक छात्र आंदोलन के चलते गत पांच अगस्त को हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार का पतन हो गया था। तब से वह भारत में ही रह रही हैं।सूत्रों के अनुसार, भारत ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है। उनके प्रवास को सुविधाजनक बनाने के लिए यह तकनीकी विस्तार है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हसीना को शरण नहीं दी गई है। जबकि एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि वह कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली में एक सुरक्षित मकान में रह रही हैं।बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार ने गत 23 दिसंबर को हसीना के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक मांग की थी। बांग्लादेशी अधिकारियों ने दावा किया है कि हसीना को 2024 में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और लोगों के गायब होने की घटनाओं में उनकी कथित संलिप्तता से संबंधित आरोपों का सामना करना चाहिए।इन हिंसक प्रदर्शनों में 500 से जयादा लोगों की मौत हुई थी। बांग्लादेश के आव्रजन विभाग ने मंगलवार को हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद करने की घोषणा की थी। जबकि बांग्लादेश के अपराध ट्रिब्यूनल ने सोमवार को लोगों को गायब करने के मामले में हसीना और अन्य 11 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद मजूमदार ने कहा कि पासपोर्ट विभाग ने जबरन गायब किये गये 22 लोगों के मामले में शामिल लोगों के पासपोर्ट रद किये हैं जबकि जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट रद किये गए।बांग्लादेश की बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया मंगलवार को इलाज के लिए देश की राजधानी से लंदन के लिए रवाना हो गईं, यह जानकारी उनके एक सलाहकार ने दी। जिया के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने बताया कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख मंगलवार देर रात एयर एम्बुलेंस से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं। स्वपन ने कहा उनके चिकित्सक के अनुसार, उनकी बीमारियों में लीवर सिरोसिस, हृदय रोग और किडनी की समस्याएं शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.