गाजा में बड़ा बम धमाका, 11 लोगों की मौत
नई दिल्ली।
ईरान के साथ होने वाली जोरदार जंग की आशंकाओं के बीच इजरायल का गाजा में सैन्य ऑपरेशन जारी है. हमास के लड़ाकों के छिपने की वजह से आईडीएफ लगातार शरणार्थी शिविरों पर भी हमले कर रही है. ताजा हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है. इसमें 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. इजरायल के इस हवाई हमले में शरणार्थी शिविर में मौजूद लोगों की मौत ने सभी को दहला दिया है. चश्मदीदों के मुताबिक उनके परिवार के कई लोग शिविर में मौजूद थे. बच्चे बाहर खेल रहे थे. तभी अचानक हवाई हमला हुआ. इस धमाके मे कई लोगों की जान चली गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गाजा पर हुए इस ताजा हमले पर अब तक इजरायल की ओर से कोई बयान तो सामने नहीं आया है. लेकिन इजरायल ने एक फुटेज जारी करते हुए दक्षिणी लेबनान में एक कार पर हमला दिखाया औ एक आतंकवादी हिजबुल्लाह कमांडर इस्माइल बाज की मौत का दावा किया है. इस धमाके का वीडियो जारी करते हुए इजरायल ने हमले में दो और लोगों की मौत सूचना दी. जानकारी के मुताबिक हिज़बुल्लाह ने बेत हिलेल में इज़राइल की आयरन डोम वायु रक्षा इकाइयों पर लगातार कई हमले किए थे. इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया।